राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम ने शहर से हटायी 1171 अवैध प्रचार सामग्री

 राजधानी को गंदगीमुक्त व साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम लगातार नगर आयुक्त की अगुवाई में कई तरह के अभियान चला रहा हैं। जिसमें एक विशेष अभियान के तहत शहर की समस्त सार्वजनिक संपत्तियों, दीवारों फ्लाईओवर की दीवारों, डिवाइडर,विद्युत पोल आदि पर अवैध पेंटिंग तथा चिपकाएं गए पोस्टरों को हटाया जा रहा है। 

इसी कड़ी में नगर निगम सीमा में आने वाली प्रचार सामग्रियों को हटाये जाने के लिए नगर निगम का प्रचार विभाग अपने जोनल अधिकारियों के स्तर पर टीमों का गठन कर शहर के समस्त क्षेत्रों में अवैध होर्डिग्ंस, बैनर, स्टीकर, पम्पलेट व वॉल पेन्टिंग आदि प्रचार सामग्रियाँ अभियान चलाकर हटाये जाने की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। बुधवार को शहर के प्रमुख स्थानों से उक्त अभियान में अवैध रूप से प्रचार सामग्री लगाये जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई व एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ समस्त जोन एवं प्रचार विभाग द्वारा 685 पोस्टर, 461 बोर्ड होर्डिंग, 25 बैनर आदि विज्ञापन सामग्री के साथ कुल 1171 प्रचार सामग्री हटायी गयी। इस मौके पर जोनल अधिकारी ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलाते हुए किसी भी स्थान पर प्रचार सामग्री पाये जाने तथा उसको हटाने के साथ-साथ विधिक व एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई प्रतिदिन की जायेगी।

Rashtriya News

Prahri Post