रीट में चीट: धौलपुर में गर्माता जा रहा रीट का मामला, पढ़िये क्या है पूरा मामला

धौलपुर जिले में रीट में हुई चीट का मामला गर्माता जा रहा है। शुक्रवार को सैकड़ों की तादात में रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों ने लामबंद होकर शहर के गांधी पार्क में सभा का आयोजन किया और उसके बाद गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर जूलूस निकाला। जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे सैकड़ो अभ्यर्थियों ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम नारेबाजी कर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा रद्द,सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज शुक्रवार को धौलपुर जिले के सैकड़ों की तादाद में रीट अभ्यर्थियों ने लामबंद होकर गांधी पार्क में सभा का आयोजन किया। अभ्यर्थियों ने सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए आक्रोश रैली निकाली।

जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंची रैली ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रीट अभ्यर्थियों ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने परीक्षा आयोजित कराई थी। लेकिन रीट परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में राज्य सरकार नाकाम साबित रही। परीक्षा से पूर्व ही पेपर लीक होने पर रीट अभ्यर्थियों के अरमानों पर पानी फिर गया। रीट अभ्यर्थियों के भविष्य पर तलवार लटकी हुई है। रीट परीक्षा में हुई धांधली से सरकार की व्यवस्था एवं सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि कड़ी मेहनत कर परीक्षा दी गई थी। लेकर सिस्टम की नाकामी की बदौलत परीक्षा पारदर्शिता के साथ संपन्न नहीं हो सकी। जिसे लेकर रीट परीक्षार्थियों में सरकार और सिस्टम के खिलाफ भारी आक्रोश है। रीट अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज सरकार ने गंभीर होकर रीट परीक्षा को दोबारा नहीं किया तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन का रूप देंगे। रीट अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देख कलेक्ट्रेट कार्यालय पर भारी पुलिस इमदाद भी लगाई गई। 

Prahri Post