कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए लान्च हुआ नेजल स्प्रे,ग्लेनमार्क और कनाडाई कंपनी ने मिलकर इसे तैयार किया
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (ग्लेनमार्क) ने देश में वयस्क कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे लान्च किया है, जिसका नाम नाइट्रिक आक्साइड है। ग्लेनमार्क ने एक कनाडाई कंपनी SaNOtize के साथ मिलकर इसे तैयार किया है।
भारत में नाइट्रिक आक्साइड को फैबीस्प्रे ब्रांड के तहत लान्च किया गया है। नेजल स्प्रे के लिए कंपनी को दवा नियामक से मैनुफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अप्रूवल भी प्राप्त हो चुका है।