मंडलायुक्त ने लोगों की समस्याओं सुनी, सभासदों के साथ की बैठक

 लोगों से वार्ता करते मंडायुक्त दिनेश कुमार सिंह।
महोबा।(आरएनएस ) उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों समस्याएं निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सोमवार कि देर शाम मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बांदा दिनेश कुमार सिंह ने डीएम मनोज कुमार की उपस्थिति चरखारी के खांदिया मोहल्ला एवं हरिजन बस्ती का निरिक्षण करते हुए घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा दीनदयाल उपाध्याय उद्यान पार्क में नगर पालिका चरखारी के सभासदों के साथ बैठक की। निरिक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान में डस्टबिन रखें तथा अपनी दुकान के आस-पास साफ-सफाई रखें और पॉलीथिन का प्रयोग ना करें ।

उन्होंने उपजिलाधिकारी चरखारी को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद कराएं, यदि कोई दुकानदार पॉलीथिन बेचते या इस्तेमाल करते हुए पाया जाये तो उसके विरूद्ध जुर्माना सहित कार्यवाही अमल में लाएं।  सभासदों के साथ बैठक में सभासदों ने अपने-अपने वार्डों कि समस्याओं से मंडलायुक्त को रूबरू कराया, जिस पर मंडलायुक्त ने समस्याओं के निस्तारण हेतु सभासदों को आस्वासन दिया।और कहा कि तेज गर्मी पड़ने लगी है पेयजलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए इस हेतु उन्होंने अवर अभियंता जल निगम एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चरखारी को निर्देशित किया कि शुद्ध पेयजल आपूर्ती में जो भी समस्याएं आ रही है उनका जल्द से जल्द निस्तारण कराएं तथा गुलमर्ग एवं अन्य तालाबों के चारो तरफ साफ – सफाई, घाटों कि सफाई करवाएं तथा सौर ऊर्जा लाइट लगवाएं।इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व आर. एस. वर्मा, उपजिलाधिकारी चरखारी अरुण कुमार दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष चरखारी मूलचंद्र अनुरागी, अधिशाषी  अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी एवं सभासद मौजूद रहे।

Rashtriya News

Prahri Post