मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी मामले में भाजपा की कार्रवाई किया स्वागत

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंगलवार को नाका हिंडोला स्थित गुरूद्वारा में अल्पसंख्यक समुदाय की देश और विदेश में सुरक्षा व आत्मसम्मान मुद्दे पर एक बैठक आयोजित की। इस अवसर पर सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि भारत सरकार अल्पसंख्यकों के आत्मसम्मान व सुरक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। हाल ही में मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भाजपा के इस कदम का हम स्वागत करते हैं। 

लखनऊ (आरएनएस)

वहीं सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा के शीर्ष नेता नवीन जिंदल व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से बर्खास्त करने के लिए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भारतीय जनता पार्टी के इस कदम की सराहना करती है। साथ ही सतपाल सिंह मीत प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह साबित कर दिया कि वह सभी धर्मों एवं सभी धर्मों के रहबरो का सम्मान करती है। इस बैठक में चर्चा की गई कि पाकिस्तान स्थित खैबर पख्तूनख्वा में दो सिखों की हत्या का पाकिस्तान द्वारा अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है,जिसके लिए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा सदर के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी इस मामले का हल ना निकलने पर पाकिस्तान एंमबेसी दिल्ली में धरना एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का संकल्प लिया था,समय अवधि समाप्त हो रही है,विवश होकर हमें यह कदम उठाना पड़ेगा। भारत सरकार से यह अपेक्षा है कि पाकिस्तान सरकार से वार्ता कर पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें तथा हत्यारों को पकड़ने व उन्हें सजा दिलाने के लिए बाध्य करें। इस विषय पर एक बार फि र से भारत सरकार को लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पत्र लिखा जा रहा है। इस बैठक में मुख्य रूप से सरदार तेजपाल सिंह रोमी ,सरदार हरविंदरपाल सिंह नीटा, सरदार गुरुचरण सिंह व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Rashtriya News

Prahri Post