राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने पॉवर कारपोरेशन के खिलाफ किया व्यापक प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन के उत्पीड़नात्मक रवैये के खिलाफ बुधवार को कड़ा विरोध जताते हुए प्रदेश भर में सभी जनपदीय मुख्यालयों पर सभायें व प्रदर्शन किया। अभियंता संघ के पदाधिकारियों की मानें तो एक दिन पूर्व चेयरमैन द्वारा अभियंता संघ के निवर्तमान अध्यक्ष इंजीनियर वीपी सिंह की पेंशन से 15 प्रतिशत की कटौती सहित अन्य अभियन्ताओं के विरूद्ध की गयी एकपक्षीय कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

लखनऊ (आरएनएस )

विरोध सभायें पूरे प्रदेश में गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बस्ती, मिजार्पुर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बरेली, अयोध्या, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलन्दशहर, देवीपाटन, आगरा, मथुरा, झांसी, बांदा, अलीगढ़, हाथरस, चित्रकूट समेत सभी जनपद मुख्यालयों व अनपरा, ओबरा, परीछा, हरदुआगंज, पनकी, खारा समेत सभी परियोजनाओं पर समस्त अभियन्ताओं ने शाम चार बजे से लेकर पांच बजे तक यानी एक घंटे की विरोध सभायें की। विद्युत परिषद अभियंता संघ के अध्यक्ष पल्लब मुकर्जी और महासचिव प्रभात सिंह ने जारी बयान में बताया कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के उक्त आदेश को अभियंता संघ की गतिविधियों को दबाने की भावना से उठाया गया कदम है। उन्होंने बताया कि अभियंता संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए इं. वी पी सिंह ने पावर कारपोरेशन के शीर्ष प्रबन्धन के उत्पीड़नात्मक रवैये और अभियंताओं को अनावश्यक उत्पीड़ित किए जाने का सदैव मुखर विरोध किया। अभियंता संघ के अध्यक्ष पद का दायित्व निभाते हुए उनके द्वारा प्रबंधन के गलत कार्यों के विरोध से खिन्न ऊर्जा निगम शीर्ष प्रबन्धन ने बदले की भावना से सेवानिवृत्ति के बाद उनकी पेंशन से कटौती के आदेश दिये। यही नहीं उत्पीड़न की दृष्टि से अन्य 04 अभियन्ताओं में अधीक्षण अभियन्ता इं. जयेन्द्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता इं. मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता इ. राम लखन और  अधिशासी अभियन्ता इं. अनीष माथुर के विरूद्ध वृह्द दण्ड के आदेश किए हैं। कहा गया कि प्रदेश भर में हुई विरोध सभा के माध्यम से ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की गई है कि अभियंता संघ के पदाधिकारियों और अन्य अभियन्ताओं के विरुद्ध की गयी उत्पीड़नात्मक कृत्य को निरस्त कराने के तहत प्रभावी हस्तक्षेप किया जाये।

Rashtriya News

Prahri Post