उत्तर प्रदेश खत्री सभा ने कि या वैवाहिक परिचय कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश खत्री सभा ने एक वैवाहिक परिचय कार्यक्रम चौक क्षेत्र में आयोजित किया। जिसमें करीब 500 लोगों ने परिचय सम्मेलन की सदस्यता ली। इस मौके पर सभा के प्रदेश अध्यक्ष अचल मल्होत्रा ने बताया लगभग 500 फॉर्म भरे जा चुके हैं। 

लखनऊ(आरएनएस)

 जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। इसके साथ ही कई प्रांत के लोग भी कार्यक्रम में आए हैं। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व लखनऊ मध्य क्षेत्र से सपा विधायक रविदास मल्होत्रा शामिल हुए। अचल मल्होत्रा ने बताया वैवाहिक परिचय होने के बाद जो भी शादी तय होती है उसको संस्था अपने खर्चे पर कराती है। सरकारी सहायता मिलने के सवाल पर अचल ने कहा कि अभी फिलहाल कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही। संस्था ही पैसा एकत्र करके शादी कराती है व शादी में जो भी खर्चा आता है वह संस्था द्वारा किया जाता है। वहीं रविदास मेहरोत्रा ने कहा जिनके पास नौकरी देने की व्यवस्था है,वह खत्री समाज के लोगों को नौकरी दें, जिससे समाज की बेरोजगारी दूर हो तथा बढ़-चढ़कर खत्री समाज के लोगों को आगे बढ़ाने में सहायता मिल सके।

Rashtriya News

Prahri Post