अलीगंज केंद्र में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला

 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला के अन्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक माह की द्वितीय सोमवार को शिशिक्षु मेला आयोजित करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया। जिसके अनुपालन में सोमवार को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसमें 17 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।

 हरिकेश चौरसिया  निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को लीड बैंक के माध्यम से अनुदान दिलाकर उनको स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाये। इस सम्बन्ध में सहायक निदेशक, सेवायोजन, एवं जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से अगले माह कैम्प लगवाकर प्रशिक्षार्थियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पीके पुण्डीर, अपर निदेशक, सेवायोजन, एससी तिवारी संयुक्त निदेशक,  राजेन्द्र प्रसाद संयुक्त निदेशक,  अरून कुमार भारती, सहायक निदेशक, आरएन त्रिपाठी प्रधानाचार्य, एसके कमल आदि अधिकारी उपस्थिति रहे।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एमए खां ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले 1386 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें शिशिक्षु प्रशिक्षण के लिए 100 तथा रोजगार के लिए 400 कुल 500 अभ्यर्थियों को 17 कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को श्री आर0 एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने बधाई दी तथा चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को  21.06.2022 को प्रस्तावित रोजगार दिवस में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एसपी निगम, कार्यदेशक,  निर्भय कुमार सिंह, कार्यदेशक,  मुकेश मिश्रा, कार्यदेशक,  हरिओम विश्वकर्मा,  दीपक कुमार कनौजिया,  रामकुमार,  अजय कुमार,  शैलेन्द्र कुमार एवं संस्थान के अन्य समस्त कर्मचारियों ने शिक्षुता मेले को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Rashtriya News

Prahri Post