समाज कल्याण विभाग को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में मिले 75 लाख

समाज कल्याण विभाग को पारिवारिक लाभ 75 लाख रुपया मिल गया है। विभाग ने जारी राशि में से 105 लाभार्थियों को भुगतान कर लाभान्वित भी कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत पति की मृत्यु होने पर  पत्नी को 30 हजार रुपये दिया जाता है।

Portrait of Happy Family In Park

 जिसमें 20 हजार रुपये केन्द्र सरकार की तरफ से और 10 हजार रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिये जाते हैं। पत्नी के अलावा आश्रित बेटा बेटी को भी लाभान्वित किया जाता है। बजट के अभाव में यह योजना अधर में थी। इस कारण आवेदन लम्बित पड़े थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह विभाग को इस वर्ष के लिए 75 लाख रुपये बजट मिला है। जिसमें मंगलवार तक 105 समाज कल्याण विभाग की आश्रितों के खातों में धनराशि राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के भेज दी गई है। अनुसूचित जाति  अत्याचार उत्पीडऩ योजना का भी बजट मिला है। इसमें अनुसूचित जाति के व्यक्ति के उत्पीडऩ या हत्या जैसी स्थिति में आश्रितों को 8.25 लाख रुपये तक दिए जाते हैं।

Rashtriya News

Prahri Post