शिवसेना द्वारा आयोजित आपात बैठक में महाराष्ट्र में मची राजनैतिक उथल पुथल की गई घोर निन्दा

सरोजनीनगर स्थित शिव सेना कार्यालय पर गुरुवार को प्रदेश स्तरीय आपात बैठक  महाराष्ट्र के घटनाक्रम को देखते हुए आयोजित की गई । जिसमें महाराष्ट्र में मची राजनैतिक उथल पुथल व सरकार गिराने के प्रयास की घोर निंदा की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहाकि भाजपा शिवसेना के साथ बदले की भावना से कार्य कर रही है । जिस प्रकार  महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवसेना को समाप्त करने का प्रयास किया है ।

लखनऊ (आरएनएस )

आज  उसे सारा देश देख रहा है। शिवसैनिकों के लिये शिवसेना उनकी मां है और उद्धव ठाकरे उनके भगवान है । शिवसैनिक अपनी मां और अपने भगवान का अपमान स्वीकार नही करेंगे । इसके लिये हर स्तर पर मुंह तोड़ जवाब देने के लिये शिवसैनिक तैयार है। महाराष्ट्र घटना में जिस  प्रकार भाजपा व उनके षड्यंत्रकारी तत्वों ने धोखा दिया है । उसे आज सारा देश देख रहा है । उत्तर प्रदेश का प्रत्येक शिवसैनिक आज उद्धव साहेब के साथ खड़ा है । पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब का अपमान शिवसैनिक बर्दाश्त नही करेंगे। यदि कोई घटिया कृत्य  करने का प्रयास किया गया तो पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। शिवसैनिक उद्धव साहेब के साथ मजबूती से खडी हैं।श्री सिंह ने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार ने बदले की भावना ,उनकी सुरक्षा भाजपा के इशारे पर छीन ली  है। जिससे कभी भी मेरी हत्या हो सकती है। मैं इस विषय पर मुख्यमंत्री से भेंट कर अवगत करूँगा। मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटती हैं तो सरकार ज़िम्मेदार होगी।संगठन पर चर्चा करते हुए राज्य प्रमुख ने कहाकि पूरे प्रदेश में दिसंबर माह तक सघन सदस्यता अभियान चला कर एक लाख नए लोगो को शिवसेना से जोड़ा जाएगा। आगामी २७ जून को पूरे प्रदेश की बैठक लखनऊ में आहूत किए जाने की घोषणा की है । इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रमुख महासचिव आनंद विक्रम सिंह ,प्रवक्ता मोहित बजाज सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Rashtriya News

Prahri Post