भगवंत मान को सारे घोटाले की सी.बी.आई. जांच करवाने की सिफारिश करने की अपील

भाजपा के सिख नेता स. मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा पंजाब में ठेकों के वितरण रोकने के फैसले ने उनका वह स्टैंड सही साबित कर दिया जिस में उन्होंने कहा कि ठेकों के वितरण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है ।

राष्ट्रीय (आरएनएस )

और उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपील की कि वह इस सारे घोटाले की सी.बी.आई. जांच के आदेश दें ताकि इस भ्रष्टाचार में शामिल सभी लोक बेनकाब हो सकें। यहां जारी किए एक ब्यान में स. मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि उन्होंने शुरु से यह दावा किया था कि दिल्ली की आबकारी नीति व अब पंजाब की आबकारी नीति इस तरीके से बनाई गई है तोकि शराब के बड़े ठेकेदारों को इसका लाभ मिल सके और उनसे आम आदमी पार्टी को चुनावी फंड मिल सके, जिस के सिर पर वह हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब के ठेकों का वितरण के बाद अब आम आदमी पार्टी के मुखी अैर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में शराब की थोक बिक्री का काम दिल्ली के उन व्यापारियों को देना चाहते हैं जिन से वह पार्टी के लिए फंड ले सकें।

Rashtriya News 

Prahri Post