पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष आतंकी कोका समेत 2 ढेर, विदेशी राइफल सहित गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहाँ, पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे दो आतंकियों ढेर हो गए। बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों को ढेर किया उनमें एक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एक शीर्ष आतंकवादी कैसर कोका भी था।

राष्ट्रीय (आरएनएस)

जानकार देते हुए पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने और तलाशी अभियान चलाने के बाद शुरू हुई। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंद कर ली है और तलाशी अभियान चलाया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ”आतंकवादी कैसर कोका को मार गिराया गया। दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। अमेरिका निर्मित एक राइफल (एम-4 कार्बाइन), एक पिस्तौल और सहित अन्य सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारी ने कहा कि कोका आतंकवाद से जुड़ी कई घटनाओं में वांछित था।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post