बख्शी का तालाब (बीकेटी) विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने लगाई जनसभा

बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला ने अर्जुनपुर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की। बुधवार को आयोजित हुए इस जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं से सम्बंधित उन्होंने शिकायती पत्र प्राप्त किया। विधायक ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समस्या का तत्काल निराकरण करने के कड़े निर्देश दिए।

बता दें कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित हुए इस जनसुनवाई कार्यक्रम में चार दर्जन से अधिक शिकायती पत्र के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को विधायक से अवगत कराया। विधायक ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के शीघ्र निराकरण करने के कहा। वहीं अकडरिया खुर्द निवासी विजय कुमार यादव ने विधायक से शिकायत की है कि उनका खेत गोमती नदी से सटे गाटा संख्या 1021/1 और 1021/2 है । जिस पर लोग कब्जा कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की है कि उनकी ग्राम पंचायत के 104 लोगों को सन् 2000 में पट्टा हुआ था। जो कम्प्यूटर पर और अभिलेखों में दर्ज भी है । लेकिन चकबंदी अधिकारी और लेखपाल कह रहे हैं, कि उनके दस्तावेज में पट्टा नहीं साबित हो रहा है।ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि चकबंदी लेखपाल और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवायेंगे। यदि फिर भी कुछ नहीं होता है तो विधानसभा में प्रश्न उठायेंगे।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post