डीआरएम ने वाराणसी स्टेशन पर किया दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण

उत्तर रेलवे लखनऊ के मण्डल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी -जाफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-अकबरपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए गहनता से निरीक्षण किया एवं रेलखंड की संरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं कार्यपद्धति को सूक्ष्मता से परखा।

लखनऊ (आरएनएस)

 निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने वाराणसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4,5,8 एवं 9 ,यात्री विश्रामलय पे एंड यूज, पार्सल कार्यालय, पार्किंग, खान-पान के स्टाल ,नई बिल्डिंग इत्यादि को देखकर संबंधी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने विशेष रूप से संरक्षा संबंधी उपकरणों की उपलब्धता एवं रखरखाव, रेल ट्रैक की संरक्षा, पैनल रूम, स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं रनिंग रूम, लॉबी, पावर केबिन, शिवपुर स्टेशन पर संरक्षा से जुड़े अभिलेख, गुड्स शेड ,सफाई व्यवस्था, जौनपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक,सकुर्लेटिंग एरिया ,सब-वे और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओ का निरीक्षण किया। शाहगंज स्टेशन पर पैनल रूम, संरक्षा सम्बन्धी उपकरण, अभिलेख एवं रिकॉर्ड का अवलोकन किया। डीआरएम ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेलपथों की सघन निगरानी, रेलपथों का नियमित रख-रखाव एवं त्वरित सुधार कार्य, रेलपथों के निकट अतिक्रमण हटाने, नियमित गश्त, समपार फाटकों का उचित संचालन एवं रेलपथों पर अनावश्यक एवं अवांछित तत्वों के आवागमन एवं सिग्नल प्रणाली के उचित संचालन जैसे अनेक बिन्दुओं को उजागर करते हुए संरक्षा सम्बन्धी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही संरक्षा के प्रति समस्त रेल कर्मियों का आवाहन करते हुए सजग, सतर्क, जागरूक रहकर नियमबद्ध कार्यप्रणाली का अनिवार्य रूप से अनुसरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधको सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post