राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु नगर आयुक्त ने सतुआ तालाब कार्यों का किया निरीक्षण

राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर नगर निगम तमाम अभियानों के जरिये साफ-सफाई, अतिक्रमण व अन्य पर प्रभावी कार्रवाई करता नजर आ रहा है।

 इसी कड़ी में शहर के इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में गुरूवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने चीफ इंजीनियर और पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह के साथ सतुआ तालाब व कल्याणी बिहार में चल रहे सुंदरीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की और वहां की तमाम व्यवस्थाओं की जारकारी ली। साथ ही सुंदरीकरण कार्य में इस्तेमाल की जा रही निर्माण साम्रागी को भी परखा। निरीक्षण में मिली खामियों पर चीफ इंजीनियर ने उसमें सुधार करने की बात कहीं। इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा के तहत नगर आयुक्त ने सतुआ तालाब के किनारे पौधारोपण करके वातावरण को बेहतर रखने का संदेश दिया।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post