पांच फीसद जीएसटी लगाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने डीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

 केंद्र सरकार के इशारे पर जीएसटी काउंसिल द्वारा आटा, बेसन, मैदा  दाल, चावल, गुड़ पर पांच फीसद जीएसटी लगाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट प्रांगण में 11 बजे एकत्र होकर सौंपा। बड़ी संख्या में व्यापारी कलेक्ट्रेट प्रांगण से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा महामन्त्री योगेन्द्र सिंह नगर महामन्त्री अमरनाथ अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी एकता जिन्दाबाद- अनाज से जीएसटी वापस लो के जोशीले नारे की गूंज के साथ  जिलाधिकारी कार्यालय की ओर बढ़े, तो पुलिस ने व्यापारियों को घेर कर  बाहर ही ज्ञापन देने की बात कही, जिस पर व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी जिलाधिकारी महोदय को ही ज्ञापन देंगे, इस पर सिटी मजिस्ट्रेट से ज्ञापन दिलवाने की वार्ता हुई, इसके बाद व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया।

इसके बाद व्यापारियों का 5 सदस्यीय  मंडल जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार  से भेंट कर कोविड-19 के दौरान अधिग्रहण किए गए होटलो के लंबित पड़े बिल व अन्य समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते जिलाधिकारी महोदय को भी केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम सम्बोधित देते हुए प्रदेश युवा महामन्त्री योगेन्द्र सिंह ने कहा कि आम जनता पहले ही मंहगाई से बेहाल है ऐसे में रसोई में रोजमर्रा उपयोग में आने वाली वस्तुएं आटा, मैदा, बेसन, गुड़, दलहन चावल पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाएं जाने के फैसले से महंगाई में जबरदस्त इजाफा होगा। आम जनता की कमर टूट जाएगी इसके साथ ही छोटे दुकानदारों को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा , गांव के छोटे किसान मंडियों व बाजारों अथवा साइकिल पर रखकर अपना कृषि जिंस बेचते हैं इस कानून से  किसान का व्यापार प्रभावित होगा।  नगर महामन्त्री अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू करते समय यह विश्वास दिलाया था कि अनाज को जीएसटी से मुक्त रखा जाएगा। लेकिन खाद्यान्न वस्तुओं को जीएसटी थोपना वादा खिलाफी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश युवा महामंत्री योगेंद्र सिंह, नगर महामन्त्री अमरनाथ अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, ओम प्रकाश सावरिया, युवा अध्यक्ष रमन मिश्रा, महिला अध्यक्ष ममता जिंदल, संगठन मंत्री राकेश गुप्ता, मंत्री संजय जायसवाल,  हरिशंकर मिश्रा, विवेक अग्रवाल आदि थे।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post