वन महोत्सव के तहत किया गया पौधरोपण कार्यक्रम

वन महोत्सव जुलाई के प्रथम सप्ताह में 1 से 7 जुलाई तक मनाए जाने व वर्ष 2022-23 के आवंटित पौधारोपण के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के मकसद से नवयुग कन्या महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय तथा पर्यावरण संरक्षण समिति के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर डॉ. मंजुला यादव, डॉ. सरोज रानी, डॉ. सरिता कन्नौजिया, डॉ.सुनीता सिंह व चंदन मौर्या के सहयोग से श्रीमद् दयानंद बाल सदन मोतीनगर में 80 पौधों का रोपण किया गया तथा 20 पौधों का रोपण महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। इस मौके पर कालेज की छात्राओं ने पैदल मार्च करते हुए सहर्ष कई नारे लगाये।जिसमें  पृथ्वी की बदलेगी काया,वृक्ष हमें देते है छाया। जीवन अगर बचाना है,तो पेड़ खूब लगाना है। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की डॉ. सीमा सरकार ने  छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

राष्ट्रीय न्यूज़ 

Prahri Post