बीकेटी तहसील मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर एसडीएम ने निपुण भारत रथ को किया रवाना

 बख्शी का तालाब तहसील मुख्यालय से शुक्रवार को उपजिलाधिकारी गोविंद मौर्य ने निपुण भारत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाएगा। इसका उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति शत् प्रतिशत करना है। अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है।एसडीएम गोविंद मौर्य ने बताया कि यह निपुण भारत रथ क्षेत्र में एक सप्ताह तक चलेगा। यह निपुण भारत रथ छोटे छोटे गांव में भी जाना चाहिए, ताकि जन जन तक शिक्षा विभाग की सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।

 इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निपुण छात्र निपुण शिक्षक और निपुण विद्यालय बनाने के लिए निपुण अभिभावक के सहयोग की जरूरत होती है। इस रथ के माध्यम से सरकार की निपुण भारत मिशन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसका उद्देश्य क्षेत्र के हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना है। इसके लिए बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभिभावकों को भी बताया जाएगा कि बच्चों का पढ़ना बहुत जरूरी है। बच्चियों को लोग पढ़ाएं, क्योंकि एक शिक्षित नारी ही अच्छे समाज का विकास कर सकती है।एआरपी अनुराग सिंह राठौर ने बताया कि बीकेटी खंड विकास क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पचास प्रतिशत रहती है। निपुण भारत का लक्ष्य घर घर के बच्चों को पढ़ाना है। इसको प्राप्त करने के लिए त्रैमासिक आंकलन होगा। यह आंकलन तृतीय पक्ष से करवाया जाएगा। यह अपने प्रदेश का पहला शिक्षा परिषद होगा, जिसमें प्रश्न पत्र राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराया जाएगा। वहीं, सरकार से दिया गया समय से लक्ष्य पूर्व हासिल करना है।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post