सरोजनीनगर क्षेत्र के गौरी गांव हुआ जलमग्न,अधिकारी मौन

सरोजनीनगर क्षेत्र के गौरी गांव में हल्की बारिश के चलते गौरी गांव की गलियों में जन सैलाब भर गया । वहाँ के रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर रहा है । बारिश के चलते गौरी गांव में पानी भर गया , जहा पर रहने वाले लोगों ने बताया कि बारिश के पहले भी गलियों में पानी भरा रहता है , वहीं साथ ही हल्की बारिश हो गयी , जिसके चलते गलियों में गौरी क्षेत्र में जलमगन हो गया ।

लखनऊ (आरएनएस)

सरोजनीनगर के गौरी गांव में गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गांवों की नालियां चोक पड़ी है और पुरे गांव में गंदगी एवं अव्यवस्थाओं का आलम है। स्वच्छता की बात करने वाले आलाधिकारी चुपी सादे हुए है । गांवों में साफ सफाई के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है । और इसके अलावा गांव में सफाई की स्थिति इतनी खराब है कि गंदगी से जाम नालियां सफाईकर्मियों के मौज की पोल खोल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में महीनों महीनों सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं जिसके चलते पूरे गांव में नालियां चोक और जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और। वहीं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर है।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post