स्पोर्ट्स क्लब में ब्लेंडस्पेस संस्था के द्वारा ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन

सीजार स्पोर्ट्स क्लब में ब्लेंडस्पेस संस्था के द्वारा एक बेहतरीन ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आए कलाकारों को अपनी कला की प्रस्तुति करने का बेहद शानदार मौका मिला जहां पर अमेठी रायबरेली बाराबंकी कानपुर सीतापुर जैसी जगहों से आए बेहतरीन कलाकारों ने ओपन माइक के मंच पर धूम मचा दिया द ब्लेंडस्पेस हर महीने अपना ओपन माइक इवेंट करवाती है 

लखनऊ (आरएनएस)

जहां पर छोटे बड़े कलाकारों को एक शानदार अवसर मिलता है द ब्लेंडस्पेस के संस्थापक असद कीदवई वैभव शुक्ला श्रुति ओझा कि संस्था चलाने का यह उद्देश्य है कि हर छोटे-बड़े शहरों से आए छोटे बड़े कलाकारों को आगे बढ़ने का एक अवसर मिले द ब्लेंडस्पेस अपना हर इवेंट आलमबाग सीजार स्पोर्ट्स क्लब में करवाते हैं जहां शायरी ओपन माइक स्टैंड अप कॉमेडी सिंगिंग डांसिंग स्टोरी टेलिंग एक्टिंग की प्रस्तुति होती है कही लखनऊ के अमेठी के शायर मिर्जा आजम द्वारा लखनवी जबान में शायरी की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई तो कहीं लखनऊ के दुर्गेश द्वारा शानदार सिंगिंग परफॉर्मेंस दी गई और भी दूर दूर से आए सभी कलाकारों को ने स्पेस के मंच पर खूब धूम मचाया द ब्लेंड स्पेस में सभी कलाकारों को काबिलियत उनका हुनर को देखते हुए गोल्ड मेडल सर्टिफिकेट व ट्रॉफी के द्वारा सम्मानित किया गया तो वहीं पर मिर्जा आजम पिछले तीन इवेंट से लगातार गोल्ड मेडल जीतते आए हैं मिर्ज़ा आज़म अपनी बेहतरीन शायरी व नज़्म की प्रस्तुति से लोगों के मुंह से वाह निकलवाने पर मजबूर कर देते हैं तो वहीं पर आशीष रावत ने अपने गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

राष्ट्रीय न्यूज़

Prahri Post