डीएम ने पर्वों को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के दिये निर्देश

मोहर्रम आदि पर्वों को शान्तिपूर्ण, सकुुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से परम्परागत तरीके से मनाये जाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विभिन्न सम्प्रदायों के धार्मिक धर्म गुरूओं एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं एसपी दिनेश त्रिपाठी के साथ विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

 डीएम ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों से मोहर्रम के जुलूस रूट, कर्बला आदि की जानकारी की, उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो शासन द्वारा निर्देश मोहर्रम को मनाए जाने के संबंध में दिए गए हैं उसमें किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं होना चाहिए कोई भी प्रतिबंधित हथियार नए प्रकार के जुलूस में नहीं लगाए जाएंगे। सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी देखें की कोई नई प्रथा नहीं शुरू होगी, कोई भी नारेबाजी नहीं होगी, पुलिस अधिकारी मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कोई भी आयोजन बिना परमिशन के नहीं होगा। उक्त त्यौहार के दौरान संबंधित विभाग प्रकाश साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत की निर्बाध रूप से व्यवस्था रखें। जो पारंपरिक रहा है वही रहे यह सुनिश्चित कराएं। सभी थानाध्यक्ष त्यौहार के रजिस्टर का अवलोकन कर लें तथा उप जिलाधिकारी रूट का भ्रमण करवा के देख लें अगर कहीं पर कोई समस्या है तो उसे अभी संबंधित विभाग से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी संबंधित अधिकारी तथा थानाध्यक्ष से कहा कि श्रावण मास के दौरान मोहर्रम का त्यौहार पड़ रहा है सभी लोग तत्परता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएं। आयोजकों से संपर्क स्थापित करके त्यौहार को संपन्न कराएं। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक अवश्य करें, उन्होंने अधिशासी अधिकारियों निर्देश देते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जो जुलूस का निर्धारित रूट है वहां पर अच्छी तरह से साफ सफाई प्रकाश चूना ब्लीचिंग आदि का छिड़काव कराया जाए। सम्बन्धित को निर्देश दिये कि समुचित रूप से टैंकर आदि लगाकर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह भी कहा कि मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित कर लें ताकि त्यौहार के दौरान कोई समस्या न हो। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों एवं धर्म गुरुओं के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो रूट है उस व्यवस्था में चेंजिंग न की जाए। उन्होंने धर्म गुरुओं से कहा कि आप सभी लोग कानून व्यवस्था को देखते हुए पर्व को मनाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट विजेता सहित संबंधित अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं धर्मगुरु आदि उपस्थित रहे।

Rashtriya News

Prahri Post