Model Code Of Conduct: आचार संहिता लागू? क्या है आचार संहिता? क्या है इसका महत्व?
आज से लागू हो चुकी है आचार संहिता, क्या है आचार संहिता, दरअसल देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है, चुनाव आयोग के बनाए इन्ही नियमो को आचार संहिता कहते है। लोकसभा और विधानसभाके चुनाव के दरमियान इन नियमो का पालन करना हर नेता, राजनेता और सरकार की ज़िम्मेदारी है।
चुनाव की तारिक के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाती है। देश में लोकसभा के चुनाव हर 5 साल में होते हैं। हर राज्य की विधानसभा के चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं। आचार संहिता चुनाव आयोग के चुनाव कार्यक्रमों का एलान करते ही लागू हो जाती है। इन नियमो का पालन करना हर सरकार, राजनेतिक दल एव नेता की ज़िम्मेदारी है, इन नियमों का कोई भी तिरस्कार नहीं कर सकता।
क्या है आचार संहिता के नियम:-
इन नियमो का पालन करना हर सरकार, राजनेतिक दल एव नेता की ज़िम्मेदारी है, इन नियमों का कोई भी तिरस्कार नहीं कर सकता।
- किसी भी सरकारी गाड़ी, विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता।
- किसी भी तरह की सरकारी घोषणा, लॉंच और शिलान्यास आदि नहीं हो सकता।
- किसी भी राजनेता, राजनेतिक दल को रैली करने से पहले पुलिस की पर्मिशन लेनी होगी।
- कोई भी राजनेतिक दल, नेता, या सरकार, धर्म या जाती के नाम पर वोट नहीं मांग सकते।
- विशेष राजनीतिक दल या नेता सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी को फायदा पहुंचाने वाले काम के लिए नहीं कर सकता है
आपको बता दे उत्तर प्रदेश में 7 चरणों मे चुनाव होगा-
- पहला चरण-10 फरवरी
- दूसरा चरण-14 फरवरी
- तीसरा चरण-20 फरवरी
- चौथा चरण-23 फरवरी
- पांचवा चरण-27 फरवरी
- छठा चरण-3 मार्च
- सातवां चरण-7 मार्च