कई गंभीर मामलो में थे फरार, विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस चला रही थी अभियान
सिद्धार्थनगर जिले की एसओजी, सर्विलांस और मिश्रौलिया थाने की पुलिस ने पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह पांचों अभियुक्त सिद्धार्थनगर जिले में हुई अपहरण के साथ कई अन्य घटनाओं में वांछित थे । पुलिस ने इनके कब्जे से दो देशी तमंचा, विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त बोलेरो जीप और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। पकड़ में आए चारों अभियुक्त सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के निवासी हैं।
जबकि एक सिद्धार्थनगर जिले के मुहाना थाना के फसदीपुर का निवासी है। पुलिस की इस कामयाबी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस कप्तान यशवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांचों अभियुक्त मिश्रौलिया थाना में कुछ दिन पूर्व हुई अपहरण की घटना , सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर
कुछ दिन पूर्व हुई व्यापारी पर पेचकस से हमले के अलावा अन्य कई घटनाओं में शामिल थे। इन अभियुक्तों को एसओजी सर्विलांस और मिश्रौलिया थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गुलहरिया मार्ग से उस वक्त पकड़ा जब यह किसी और घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे। पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए पांचों अभियुक्त अभी नई उम्र के हैं और वे अपराध की दुनिया में कदम रख रहे थे। जनपद पुलिस की
इस कामयाबी पर उन्हें 20 हजार पुरस्कार भी दिया गया है। पांचों अभियुक्तों को पुलिस ने विभन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। साथ ही उनके एक और साथी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।