पीएम मोदी की वर्चुअल सभा के बाद मंच पर ही भावुक होकर रो दी बीजेपी विधायक रजनी तिवारी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हरदोई में मेरी ससुराल , बिलग्राम में मेरा मायका , कैसे हुए हम बाहरी , सपा वाले कहें हम बर्दाश्त करेंगे , बसपा वाले कहें हम बर्दाश्त करेगे , अपनो के ताने मुझे बर्दाश्त नही होते , भावुकता में आकर कहे गए ये शब्द थे हरदोई की शाहाबाद विधानसभा की विधायक और बीजेपी की प्रत्याशी रजनी तिवारी के । बीजेपी के बागी नेता बीजेपी विधायक रजनी तिवारी पर अक्सर बाहरी होने जैसी टिप्पणी करते रहते हैं जिसके चलते पीएम मोदी की वर्चुअल सभा के बाद कार्यक्रम स्थल पर भी अपनी बात कहते कहते रजनी तिवारी भावुक होकर रो दी ।

हरदोई जिले की शाहाबाद से बीजेपी विधायक और बीजेपी की घोषित प्रत्याशी रजनी तिवारी 2017 में बसपा छोड़कर बीजेपी में आई थी और शाहाबाद से चुनाव लड़कर जीतीं थीं । इस बार भी बीजेपी नेतृत्व ने रजनी तिवारी पर भरोसा जताकर उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया जिसके बाद शाहाबाद विधानसभा के बागी नेता अखिलेश पाठक ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया और सोशल मीडिया पर अखिलेश पाठक के समर्थक रजनी तिवारी पर बाहरी होने का आरोप भी लगाने लगे । आज शाहाबाद में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली के बाद सभा स्थल पर ही अपनी बात कहते कहते रजनी तिवारी भावुक हो गईं , उन्होंने कहा कि सपा बसपा वाले कहें कोई बात नही पर जब अपने ही लोग बाहरी होने जैसी बाते कहते हैं तो दर्द होता है । बीजेपी प्रत्याशी रजनी तिवारी ने अपना दर्द ज़ाहिर करते हुए समर्थन मांगा और कहा महिला के आंसू कभी कमजोर नही होते वो उसकी ताकत बन जाते हैं ।

Prahri Post