धौलपुर: बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में दो शातिर बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धौलपुर जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दबिश के दौरान तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही हैं.पकड़े गए बदमाशों में डकैत लारा मीणा का भाई श्रीकेश मीणा और उसका साथी आशिक शामिल हैं जबकि अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर भगवानदास मौके पर ही बैग छोड़ कार फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि आज गुरुवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि डकैत लारा मीणा का भाई श्रीकेश मीणा और उसका साथी दौसा निवासी आशिक तीसरे साथी अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर भगवान दास के साथ गांव में छिपे हुए हैं। जिनके पास अवैध हथियारों का जखीरा है। सूचना मिलते ही बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत और पुलिस की टीम ने गांव की घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। जहां से एक अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर भगवानदास
अपना बैग छोड़कर भाग गया तो वही डकैत लारा मीणा का भाई श्रीकेश मीणा और उसके साथी दौसा निवासी आशिक को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि मौके से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी श्रीकेश मीणा और उसके साथी आशिक से पुलिस को दो- दो 315 बोर के अवैध देशी कट्टे बरामद हो गए। जबकि मौके से फरार हुए तीसरे आरोपी
भगवान दास के बैग से पुलिस को 315 बोर के पांच देशी कट्टे मिले हैं। पुलिस ने 9 अवैध हथियार के साथ दो जिंदा कारतूस भी मौके से बरामद किए। मामले को लेकर एसपी शिवराज मीणा ने बाड़ी सदर पुलिस की कार्रवाई को लेकर बताया कि पुलिस की सजगता से बदमाशों द्वारा हथियारों की खरीद-फरोख्त को रोका गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों से हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मौके से फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।