विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने इन राज्यों को दिए निर्देश,स्टार प्रचारकों की सुरक्षा के लिए मुहैया कराई जाए इंतजाम
चुनाव आयोग ने कहा है कि जिन पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं, वहां पर सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। दो दिन पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग किए जाने की घटना सामने आई थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा, ‘हमें बताया गया है कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान स्टार प्रचारकों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। स्टार प्रचारक चुनाव प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा हैं और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए उनकी सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है।’ आयोग ने कहा, ‘हमने इसका संज्ञान लिया है और फैसला किया है कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त स्टार प्रचारकों को चुनाव के दौरान राज्य के भीतर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
पत्र में किसी घटना विशेष का उल्लेख तो नहीं है, लेकिन इन निर्देशों को ओवैसी पर हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। ओवैसी की पार्टी तेलंगाना में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है। स्टार प्रचारकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए राजनीतिक दलों को उनकी यात्रा योजना और रूट चार्ट सहित अन्य जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ साझा करनी होगी। राज्य और जिलास्तर पर नोडल अधिकारी स्टार प्रचारकों की सुरक्षा की निगरानी करेंगे। पत्र की प्रति सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय दलों को भेजी गई है।