मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव ने भी संभाली अखिलेश के चुनाव की कमान
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव की बात करेंगे तो समाजवादियों का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी की चारों सीटों को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है उत्तर-प्रदेश में हुए पिछले 2017 के विधानसभा के चुनाव में मैनपुरी की एक सीट बीजेपी के खेमे में चली गई थी लेकिन इस बार दोबारा से उस सीट पर कब्जा हासिल करने के लिए समाजवादियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है समाजवादी नेता जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं
बात करें सैफई परिवार की तो समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम सिंह यादव ने यूपी में हुई आज तक की राजनीति में अब तक चुनावी प्रचार कभी भी नहीं किया था वह घर पर ही रह कर सादगी के साथ अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन अखिलेश के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अभय राम सिंह यादव भी अब चुनावी अख़ाडे में कूद चुके हैं और अखिलेश के लिए चुनावी प्रचार कर रहे हैं
जनपद मैनपुरी की किशनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुसूपुर सहित तमाम ग्रामो में अपने चुनावी प्रचार में निकले अभयराम सिंह यादव ने कहा कि इस बार अखिलेश की सरकार बनने जा रही है किसान परेशान है और वह अखिलेश के लिए निकल पड़े अखिलेश इस बार उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करेंगे