देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट,67 हजार नए मामले,24 घंटे में कोरोना से 1241 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज फिर कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,67,882 लोग ठीक भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के कारण 1241 लोगों की जान भी गई है।
बुधवार के मुकाबले आज 4,281 कम मामले
कल यानी बुधवार के मुकाबले आज कोरोना के मरीजों की संख्या में 4,281 की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि बुधवार को कोरोना के 71,365 मामले सामने आए थे, जबकि इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 67,597 मामले दर्ज किए गए थे।
डेली पाजिटिविटी दर में लगातार गिरावट
देश में कोरोना के डेली पाजिटिविटी दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को डेली पाजिटिविटी दर 4.44% रही। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के अब तक 4,24,78,060 मामले आ चुके हैं। वहीं, कुल 4,11,80,751 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस भी घटकर 7,90,789 हो गए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए थे। वहीं, कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।