किशोरी बालिकाओं को शिक्षित, सक्षम और शशक्त बनाने हेतु बहराइच की सभी लोकल ऐन जी ओ ने लिया संकल्प।

किशोरी बालिकाओं को शिक्षित, सक्षम और शशक्त बनाने हेतु बहराइच की सभी लोकल ऐन जी ओ ने लिया संकल्प।

कोविड के चलते बच्चों की शिक्षा और सीखने की की प्रिक्रिया को सतत बनाये रखने के लिए शनिवार को पिरामल फाउंडेशन ने केंद्र सरकार के 100 दिवसीय राष्ट्रव्यापी पठन अभियान को ज़िले में सफल बनाने को लेकर लोकल हाइपर एनजीओ के साथ एक बैठक की जिसमे लगभग 10 से ज़्यादा एनजीओ ने भाग लिया और

अपने काम का विवरण देते हुए ज़िले को शिक्षित, सक्षम और सशक्त बनाने को लेकर चिंता व्यक्त की। इसी कर्म में किशोरी बालिकाओ को शिक्षित और उनकी स्कूल वापसी को लेकर पिरामल फाउंडेशन के ज़िला प्रोग्राम लीडर सैफ रहमान ने बताया कि कैसे बहराइच के समस्त लोकल एनजीओ और स्वयंसेवक साथी अपनी लोकल समस्याओं के समाधान करने मे अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

ज़िले को प्रेरक बनाने की इस मुहिम में हम सभी को मिलकर काम करना होगा जिसमें सभी एनजीओ ने पूर्ण सहयोग हेतु आस्वाशन दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, जिला बेसिस शिक्षा विभाग एवं पिरामाल फाउंडेशन से गांधी फ़ेलोस शगुफ्ता व देवयानी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Prahri Post