सिद्धार्थनगर में बिना मशीन के ही चल रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर, नोटिस जारी

सिद्धार्थ नगर से बड़ी खबर आ रही है यहाँ वायरल वीडियों अवैध अल्ट्रासाउंड की पोल खोल रही है अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है

जिले में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड व पैथोलाजी केंद्रों की भरमार है। इनके संचालन को लेकर लोग स्वास्थ्य विभाग की संलिप्तता करार दे रहे हैं। कार्रवाई न होने से केंद्र संचालकों का मनोबल बढ़ रहा है।

जिले में अल्ट्रासाउंड एक्सरे व पैथालाजी के दर्जनों केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। इन केंद्रों के जांच रिपोर्ट पर सीएचसी व महिला चिकित्सालय के चिकित्सक रोगियों का इलाज करते हैं। इतना ही नहीं इन केंद्रों पर बिना किसी सलाह के ग्रामीण इलाकों की आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं को लेकर बेवजह अल्ट्रा साउंड कराकर अपना आर्थिक फायदा करती है lकरीब 15 दिन पूर्व अल्ट्रासाउंड का एक वीडियों वायरल हो रहा हैं जो मोहना चौराहा पर स्थित लाइफ पैथोलॉजी, एक्सरे सेंटर का बताया जा रहा है l

जब कभी विभाग का हंटर चलता है तब ऐसे केंद्र संचालक मौका देखते ही शटर गिराकर फरार हो जाते हैं यही नहीं झोला छाप चिकित्सक भी मरीज देखने के साथ कमीशन पाने के लिए बेवजह जांच लिखते हैं और इन्हीं केंद्रों पर जांच के लिए रेफर करते हैं। इसको लेकर लोगों में चर्चा है कि जब तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निष्पक्ष ढंग से कार्रवाई नहीं करेंगे तब तक अवैध केंद्रों का संचालन रूकना संभव नहीं है।

अवैध पैथालाजी, अल्ट्रासाउंड और झोलाछाप चिकित्सकों के मकड़जाल में लोग उलझ कर जन धन दोनों गंवा रहे हैं। इस पर क्या कुछ कहा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने l

Prahri Post