केटीआर हार्वर्ड इंडिया कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे
तेलंगाना के सूचना ,प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव हार्वर्ड इंडिया वर्चुअल कांफ्रेस को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन 18 से 20 फरवरी तक वर्चुअल रूप से किया जा रहा है और उन्हें इस सम्मेलन में भाग लेने का आमंत्रण मिला है।
केटीआर सम्मेलन के मुख्य वक्ता के तौर पर 20 फरवरी शाम 6.30 बजे भारतीय समयानुसार भाषण देंगे। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय भारतएटदरेट 2030 -एक परिवर्तनकारी दशक है।
वह तेलंगाना के प्रभावी नीति डिजाइन और कार्यान्वयन, राज्य के आईटी संचालित विकास, व्यापार करने में आसानी, महिला केंद्रित व्यापार इनक्यूबेटर और वर्ष 2030 के लिए विकासात्मक नजरिए पर अपने विचार साझा करेंगे।
उन्होंने इस निमंत्रण के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह इसमें अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं।