सारण में ट्रक और कार की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

सारण में ट्रक और कार की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल
बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सुबह ट्रक और कार के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी आर्केस्ट्रा ग्रुप का संचालक अशरफ अली (35) कार से अपने दो अन्य साथियों के साथ सारण जिले के गौरा ओपी क्षेत्र से रुपए की वसूली कर वापस अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान केंद्रीय विद्यालय के समीप राजकीय राजमार्ग संख्या 90 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस घटना में अशरफ अली की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।


सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। घायलों की प्राथमिक चिकित्सा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Prahri Post