प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक बैठक की मेजबानी मिलने पर जताई प्रसन्नता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2023 के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के लिए भारत को मेजबान के रूप में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
श्री मोदी कहा , यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत को वर्ष 2023 के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया है। मुझे विश्वास है कि आईओसी का यह सत्र यादगार होगा और विश्व के खेल जगत के लिए सकारात्मक परिणाम देगा: पीएम ञ्चनरेंद्रमोदी प्त एकतामेंशक्ति।उनके इस बयान को प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्टवीट किया।

भारत ने शनिवार को बीजिंग में आयोजित आईओसी की 139वीं बैठक में 2023 आईओसी सत्र की मेजबानी का अधिकार प्राप्त किया। मेजबानी के लिए हुए मतदान में भारत को वैद्य 76 मतों में से 75 वोट मिले। वीडिया कांफ्रेंस के माध्यम से मेजबानी की दावेदारी प्रस्तुत करने वाले भारतीय दल में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर , आईओसी की सदस्य नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर बत्रा, और भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (बीजिंग 2008, निशानेबाजी) अभिनव बिंद्रा शामिल थे।
बैठक का आयोजन मुंबई में’जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटरÓ किया जाएगा।

Prahri Post