रैली स्थल का निरीक्षण करने पहुंचा वायु सेना का हेलीकॉप्टर एमआई- 17

रामसनेहीघाट बाराबंकी(आरएनएस)। भिटरिया में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।प्रधानमंत्री के साथ आने वाले हेलीकाप्टरों के लिए बनाए तीन हेलीपैडों का सेना के हेलीकाप्टरों को पर्याप्त भार सहित उतारकर परीक्षण किया गया।दूसरी तरफ विधायक सासंद एवं पार्टी के पदाधिकारियों एवं उपजिलाधिकारी ने भी सभास्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।इतना ही क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें जनसभा अपने अपने गाँव सभा से श्रोताओं को समय से लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
आगामी 23 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारियां पिछले तीन दिनों से उपकरणों इंजीनियरों मजदूरों के माध्यम से रातदिन की जा रही है।प्रधानमंत्री के लिए मंच वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है ताकि विपरीत मौसम में भी व्यवधान उत्पन्न न हो।सभास्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं पीएससी तैनात कर दी गई है और जनता के बैठने के लिए मैदान तैयार किया जा रहा है।हैलीपैड के लिये ईटे बिछाकर मजबूती दी गई है ताकि हेलीकाप्टर लैंड होने पर जमीन धंसने की आशंका न रहे।इसी आशंका के मद्देनजर सोमवार को सेना के तीन हेलीकाप्टरों को भारी वजन रखकर बारी बारी से हेलीपैडों पर उतारकर कर परीक्षण किया गया।
परीक्षण के मौके पर सासंद अयोध्या लल्लू सिंह, विधायक प्रत्याशी सतीश चंद्र शर्मा, भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही सेना के अधिकारी, एसपीजी टीम, उपजिलाधिकारी बिजय कुमार त्रिवेदी कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी सहित सैकडों तमाशबीन क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।सभास्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं पीएससी को तैनात किया गया है जो कड़ी निगरानी कर रहे हैं। सायंकाल मंडलायुक्त व आईजी ने सभास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।सोमवार को सभास्थल पर ही क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों की एक बैठक हुई जिसमें आगामी 23 फरवरी को सभा में श्रोताओं को समय से लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।माना जाता है कि मंगलवार तक सभास्थल की सारी तैयारियां पूरी हो जायेगी क्योंकि बुधवार की सुबह नौ बजे से श्रोताओं के सभास्थल पर आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा।

Prahri Post