आर्यावर्त बैंक के सामने से मोटरसाइकिल गायब

रामनगर बाराबंकी(आरएनएस)।आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में निजिकार्य से आये हुए युवक की बैंक के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल गायब।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम बिलौली मजरे मीरपुर पोस्ट सुंधियामऊ निवासी जयकरन वर्मा पुत्र सियाराम जरूरी काम से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को आया था और अपनी बाइक  संख्या यूपी 32 डीपी 3562 बैंक परिसर के सामने  खड़ी करके अपना जरूरी काम करने बैंक के अंदर चला गया

जब निजिकार्य पूर्ण हो जाने के बाद बाहर आया तो उसकी बाइक खड़े किए गए स्थान पर से गायब थी। वह आश्चर्यचकित रह गया और आसपास खोजबीन करने के बाद प्रार्थी ने  थाना रामनगर पर लिखित शिकायत पत्र दिया। जयकरन ने बताया कि थाने पर  प्रार्थना पत्र देने के   बाद प्रार्थी ने 1076 पर मोबाइल पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज  कराया है।

Prahri Post