मौजूदा सरकार में केवल कागजो पर हुआ विकास

मौजूदा सरकार में केवल कागजो पर हुआ विकास.. सतीश चन्द्र मिश्राफ़ोटो:-

देवा बाराबंकी(आरएनएस)। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने विधानसभा बाराबंकी प्रत्याशी डा.विवेक सिंह वर्मा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान वह भाजपा और सपा पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में केवल कागजों पर विकास हुआ है ।उन्होंने कहा भाजपा के सारे काम जमीन पर नहीं केवल कागजों पर दिखते हैं यह सरकार केवल विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए खर्च करती है पहले विज्ञापन का बजट 300 करोड़ रुपए महीने का था जिसको इन्होंने बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया है इन 5 सालों में करीब 20000 करोड़ रुपए इन्हौने अपनी तस्वीरें छपवाने में खर्च कर दिया अगर यह पैसा प्रदेश के विकास में खर्च किया गया होता प्रदेश की तस्वीर अलग होती है बीजेपी की सरकार में एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हर 2 घंटे में एक महिला के साथ बलात्कार होता है जब बहन जी की सरकार थी तब रात के 12:00 बजे भी घर से बाहर निकलने में कोई बेटी गुरेज नहीं करती थी तू उसको विश्वास था की बहन जी के राज में हम सुरक्षित हैं इन्होंने डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं दो करोड़ नौकरी देने की बात करते थे

क्या दिया केवल लाठी डंडे और यह और युवाओं से कहा कि तुम लोग पढ़े लिखे हो जा पकोड़े बेचो पहले बैंकों में घोटाले करवाएं और फिर उन्हीं घोटाले बाजों के हाथ भाई को को भेज दिया यह नौकरी कहां से देंगे जिन संस्थानों में नौकरियां मिलती है उनको तो बेचने पर लगे हैं 15 महीने के किसान आंदोलन में करीब 700 से अधिक किसानों की जानें गई सिर पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने आंदोलन को दबाने की कोशिश की और इस हद तक गिर गए कि लखीमपुर में एक  मंत्री और उसके बेटे की गाड़ी से किसानों को कुचलकर मार देने का काम किया है दलितों के घर जाते हैं और मीडिया कर्मियों को साथ में लेकर जाते हैं और कहते हैं वहां खाना खाया लेकिन वह खाना पांच सितारा होटल से बनवा कर ले जाते हैं मौजूदा सरकार में केवल कागजो पर हुआ विकासमौजूदा सरकार में केवल कागजो पर हुआ विकास, आसिफ खान, जमीलउर्राहमान अंसारी,कुलदीप वर्मा, आशु, संदीप प्रजापति आदि मौजूद रहे ।

Prahri Post