लखनऊ में दर्जनों बूथों पर धीमे मतदान और ईवीएम खराब की हुई शिकायत

लखनऊ में दर्जनों बूथों पर धीमे मतदान और ईवीएम खराब की हुई शिकायत
लखनऊ(आरएनएस) । राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा बूथों पर ईवीएम खराब होने, मतदान धीमा होने और मतदान बाधित होने की शिकायतें हुई। समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर प्रदेश में 9 जिलों की 59 सीटों पर सैकड़ों मतदान केन्द्रों पर ईवीएम को लेकर चुनाव आयुक्त और जिला प्रशासन को शिकायत की। लखनऊ में सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश और लखनऊ जिला प्रशासन को ट्वीट कर ईवीएम खराब होने की शिकायत की। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान के लिए लिखा। सपा ने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर दो और 22 पर ईवीएम के काम न करने की शिकायत की। इसी विधानसभा के बूथ 547, बूथ नंबर 205 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने की शिकायत हुई।

सरोजनीनगर के बूथ नंबर 564 पर काफी धीमी मतदान की शिकायत की गयी। सपा ने लखनऊ मध्य के 136 और 139, 225  बूथ पर धीमी गति से मतदान की शिकायत की। लखनऊ पश्चिम के बूथ नंबर 87, 171, 295, लखनऊ पूर्वी के बूथ नंबर 426 और 427 और कैरियर कान्वेट पीजी कालेज में बूथ संख्या 56 पर ईवीएम तीन बजे खराब हो गयी। मतदान दो घंटे बाधित रहा। करीब पचास लोगों को दो घंटे बाद दोबारा आने का कहा गया। नाराज लोगों ने हंगामा किया। पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर भेजा। लखनऊ कैंट के बूथ 307 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत करते हुए आयोग से संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई और निष्पक्ष एवं सुचारू मतदान कराने की अपील की। इसके साथ ही सपा ने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 472 पर फर्जी वोटिंग की शिकायत की। पार्टी ने चुनाव आयोग से फर्जी वोङ्क्षटग पर रोक लगाने की अपील की।

Prahri Post