रूसी की सैन्य कार्रवाई आक्रामकता का युद्ध : कुलेबा
रूसी की सैन्य कार्रवाई आक्रामकता का युद्ध : कुलेबा
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने उनके देश पर रूसी हमले को आक्रामकता का युद्ध की संज्ञा दी है और दुनियाभर के देशों से रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाकर उसे अलग थलग कर देने की अपील की है।
कुलेबा ने ट्वीट कर कहा रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड दिया है जिसके कारण शांत यूक्रेनी शहरों पर हवाई हमले शुरू हो गये हैं । यह आक्रामकता का युद्ध है और यूक्रेन इस हमले से न केवल निपटेगा बल्कि जीतेगा भी। उन्होंने दुनिया भर के देशों में इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने की अपील करते हुए एक टू डू लिस्ट जारी करने को कहा है।
इस लिस्ट में रूस पर अभी से कड़े प्रतिबंध लगाये जाने और उसे हर तरह से अलग-थलग किया जाने के अलावा यूक्रेन के लिए तुरंत सैन्य मदद के साथ साथ वित्तीय और मानवीय मदद मुहैया कराये जाने के प्रावधान होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मिलकर पुतिन को रोक सकती है और ऐसा किया जाना चाहिए । दुनिया भर के देशों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इस समय न केवल यूरोप बल्कि पूरी दुनिया का भविष्य दांव पर लगा है।