कीमती धातुओं में आई भारी गिरावट

वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव के बीच घरेलू स्तर पर सोना और चाँदी में आज भारी गिरावट दर्ज की गयी। सोना 910 रुपये प्रति दस ग्राम तक और चाँदी 1400 रुपये प्रति किलोग्राम तक टूट गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.27 प्रतिशत उतरकर 1897.92 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 1.07 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1904.80डॉलर प्रति औंस पर रहा।

इसबीच चाँदी हाजिर 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24.21 डॉलर प्रति औंस पर रही।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 813 रुपये की गिरावट लेकर 50730 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 910 रुपये फिसलकर 50493 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।
चाँदी 1231 रुपये प्रति किलोग्राम टूटकर 64800 रुपये किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 1400 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़ककर 65150 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

SOURCE: NEWS AGENCY

Prahri Post