4 चरणों में भाजपा का हुआ पत्ता साफ : अखिलेश

जिले के महुआनी चौराहे पर राष्ट्रीय सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सातो प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया ।  महुआनी चौराहे पर जुटी भारी भीड़ से गदगद अखिलेश यादव ने जन समूह से सपा प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर काफी देर तक चुटकी ली और लोगों से खूब तालियां बटोरी। यादव ने अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने एक तरफ जहां भाजपा सरकार की कमियों को गिनाया वही सरकार बनने पर  पिछड़े क्षेत्रों में विकास पूरा करते हुए समस्याओं को दूर करने के वादे किए। अखिलेश यादव ने कहा की जिला बाढ़ की विभीषिका से परेशान होता है । अगर उनकी सरकार बनती है तो वह यहां के लोगों को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए हर संभव काम करेंगे।  प्रदेश में बने ढेरों मेडिकल कॉलेजों पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी सरकार सिर्फ मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाएगी बल्कि उसमें हर तरह की सुविधा भी मुहैया कराएगी और गरीबों का मुफ्त में इलाज कराएगी।  अखलेश की सरकार बनते ही जो जवान सेना में भर्ती के लिए दिनों रात  मेहनत करते थे उनके लिए बड़ी संख्या में भर्ती निकालेगी। इस दौरान देवरिया प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह, पथरदेवा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, भाटपार रानी प्रत्याशी व विधायक आशुतोष उपाध्याय, रामपुर कारखाना प्रत्याशी गजाला लारी, सलेमपुर प्रत्याशी मनबोध प्रसाद, रूद्रपुर प्रत्याशी राम भुआल निषाद, बरहज प्रत्याशी मुरली मनोहर जायसवाल, जिलाध्यक्ष सपा डा दिलीप यादव सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

Prahri Post