डॉ.प्रियंका को शोध परियोजना के तहत मिली पाँच लाख की धनराशि

डॉ.प्रियंका को शोध परियोजना के तहत मिली पाँच लाख की धनराशिलखनऊ(आरएनएस)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. प्रियंका सूर्यवंशी को इंडियन काउंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च (आईसीएसएसआर) की ओर से लघु शोध योजना के तहत पाँच लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।

यह इस विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि इस शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भी रिसर्च एंड डेवलपमेंट के अंतर्गत दो शोध परियोजनाओं एवं सेंटर फॉर एक्सिलेंस के अंतर्गत चार परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है।  

डॉ. सूर्यवंशी के शोध परियोजना का विषय ‘उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र के हाईबर्डन जिलों के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के शारीरिक और संज्ञानात्मक विकास में सुधार के लिए प्रारंभिक उत्तेजना और पोषण के बारे में जागरूकता’ है एवं इस शोध में उनके साथ स्मिता श्रीवास्तव,रिसर्च असोसिएट, एनआईपीसीसीडी लखनऊ सह प्रमुख अन्वेषक के रूप में कार्य करेगी। उक्त जानकारी विवि की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने दी।

Prahri Post