माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं से चॉपर बुकिंग के नाम पर हुई ठगी, शिकायत दर्ज


जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को चॉपर बुकिंग के नाम पर जालसाजों द्वारा ठगा गया है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कई श्रद्धालुओं को ठगे जाने के बाद फर्जी ऑनलाइन सेवाओं की वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए गूगल को पत्र लिखा है। बोर्ड के सीईओ ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फर्जी टिकट बुक की जाती है। इसे लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई है।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाने वाली सभी आनलाइन सेवाएं केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या एप पर ही उपलब्ध होती हैं। कुमार ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने फेक वेबसाइटों के बारे में शिकायत की है। हम अपील करते हैं कि लोग किसी भी ऐसी फेक सर्विस का शिकार न बनें। बुकिंग केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट या फिर तीर्थ बोर्ड के मोबाइल एप्लिकेशन पर की जा सकती है।Ó

Prahri Post