महिला रेल कर्मियों के लिये भोजन कक्ष की शुरूआत
महिला रेल कर्मियों के लिये भोजन कक्ष की शुरूआत
सोमवार को उत्तर रेलवे लखनऊ के मण्डल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के दिशा-निर्देश पर मंडलीय कार्यालय में कार्य करने वाली महिलाओं के लिये उपलब्ध भोजन कक्ष को अनेक नवीन सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए इस कक्ष का शुभारम्भ किया गया। महिला सम्मान व उनके सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक मण्डल रेल प्रबंधक ने स्वयं उपस्थित होकर महिला कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए एक महिला कर्मचारी राजकुमारी द्वारा इस कक्ष का शुभारम्भ करवाते हुए सभी को इस कक्ष की बधाई दी। महिलाओं को अनुकूल वातावरण में भोजनावकाश के समय भोजन इत्यादि ग्रहण करने की सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (प्रशा.), मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) सहित अनेक शाखाध्यक्ष, समस्त यूनियनों, मान्यता प्राप्त एसोसिएशनों के पदाधिकारी व रेल कर्मी मौजूद रहें।