पन्ना के ग्राम बराछ में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पर हंगामा

पन्ना के ग्राम बराछ में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पर हंगामा
खाद्यान्न वितरण को लेकर पूरे जिले भर में व्यापक रूप से लापरवाही बरती जा रही है। जिले की कई उचित मूल्यों की दुकानों में हितग्राहियों को चार-चार माह से अनाज ना मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है। एक ऐसा ही मामला पन्ना जिले के बराछ में सामने आया जहां सेल्समैन द्वारा करीब चार माह का अनाज हितग्राहियों को नहीं दिया गया। इससे दाने-दाने के लिए मोहताज आक्रोशित ग्रामीणों ने पन्ना पहुंचकर कलेक्टर के यहां शिकायत की। इसके बाद खाद, आपूर्ति अधिकारी सरिता अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को जानना चाहा तो सरिता अग्रवाल और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई। ग्रामीणों की शिकायत पर मामला बढ़ा तो खाद्यान्न में कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो और कनिष्ठ खाद्य अधिकारी सरिता अग्रवाल बराछ ग्राम पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनकी समस्याएं जानी। उसी दौरान एसडीएम और ग्रामीणों में हुई तीखी नोंकझोंक हो गई। उसी नोंकझोंक में महिला ने एसडीएम पर धक्का-मुक्की के आरोप भी लगाए। जानकारी के मुताबिक मामला तब और गरमा गया जब एसडीएम ने कहा झूठा तो महिला ने चप्पल उतार ली। इस पूरे घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से जिले में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला पन्ना कोतवाली के ग्राम बराछ का बताया जा रहा है। मामले को लेकर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बात सत्य है कि ग्राम बराछ में विगत चार माह से सेल्समैन की लापरवाही के चलते अनाज नहीं मिला है। खाद्यान्न मशीन केवल एक माह का अनाज देती है इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। एसडीएम ने सफाई देते हुए बताया कि मेरे ऊपर झूठे और निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। उक्त महिला द्वारा मुझे और कलेक्टर साहब को गाली दी गई और महिला द्वारा छेडख़ानी का आरोप लगाया जा रहा है जो पूर्णत: असत्य है। जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग द्वारा सेल्समैन को हटा दिया गया है। टीम बनाकर ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।

Prahri Post