क्लास प्रेजेन्टेशन में बच्चों ने दी प्रस्तुति

क्लास प्रेजेन्टेशन में बच्चों ने दी प्रस्तुति
राजाजीपुरम स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय क्लास पे्रजेन्टेशन मंगलवार को सम्पन्न हो गया। बच्चों ने ग्रेटीट्यूड और 21 वी शताब्दी के कौशल विषयों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुति में जीवन में कृतज्ञता कितनी आवश्यक है। उस विषय पर कक्षा एक के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के बच्चों ने 21वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल पर अपनी प्रस्तुतियां दी।  

जिसमें कम्युनिकेशन स्किल, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण, मीडिया लिटरेसी, नवाचार, खेल, क्रिटिकल थिंकिंग, पारस्परिक सहयोग, सृजनशीलता, तकनीक, हेल्थ एंड हाइजीन, ग्लोबल अवेयरनेस, प्रॉब्लम सॉल्विंग, सामाजिक कौशल, दृढ़ता, अनुकूलन, लचीलापन एवं उपादेयता आदि कौशल शामिल किए गए। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक डॉ. एसपी सिंह, निदेशक हर्षित सिंह, प्रधानाचार्य भारती गोसाई सहित शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

Prahri Post