सड़क पर चलते-चलते रोडवेज बस में लगी आग

राजधानी में गोमतीनगर स्थित फन मॉल के पास मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह एक रोडवेज बस में चलते-चलते आग लग गई जिससे हड़कम्प मच गया। आग लगते ही बस में मौजूद सभी यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई और सब जैसे-तैसे करके बाहर निकल पाये। बहरहाल, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए काम लिया और बस को रोड पर ही रोक कर सबसे पहले यात्रियों को नीचे उतारा और उसके बाद चालक और परिचालक भी उतर गए। फिर इसकी सूचना परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ अपने डिपो में दी। वहीं रोडवेज सेवा से जुडेÞ जानकारों का कहना है कि एक तो होली का पर्व, यात्रियों की भीड़ और ऊपर से यदि ऐसे अनहोनी रोडवेज बसों के साथ घटित होती रहेगी तो फिर परिवहन निगम सेवा का भगवान ही मालिक है।
मिली जानकारी के तहत कैसरबाग बस अड्डे से मंगलवार को गोंडा डिपो की बस (यूपी-15 एटी 7279) गोंडा जाने के लिए रवाना हुई जिसमें कुल मिलाकर 19 यात्री मौजूद थे।

बस चालक नंद किशोर व  परिचालक रोहित कुमार सिंह थे। अभी यह बस गोमती नगर में फन माल से थोड़ा आगे ही बढ़ी थी कि तभी एक दो पहिया वाहन सवार ने हाथ देकर बस रुकवाई और बस में आग लगी होने की सूचना दी। इसके बाद तो बस में चीख पुकार मच गई। चालक और परिचालक ने तुरंत दरवाजा खोला और एक-एक कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में जल्दी से चालक व परिचालक भी बाहर निकले और यात्रियों की बाहर निकलने में मदद करने लगे। यात्रियों की मानें तो चालक-परिचालक बस में आग बुझाने के लिए कुछ सोच ही रहे थे कि बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। यात्रियों को दूसरी बस से गोंडा रवाना किया गया। बस के पिछले दोनो टायर के साथ पूरी बॉडी और सीटे धूं-धंू करके जल गई।  वहीं इस घटनाक्रम पर परिवहन निगम मुख्यालय के मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधक संजय शुक्ल का कहना रहा कि रोडवेज बस के इंजन में शार्ट सर्किट होने के चलते आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट बना कर मुख्यालय भेजी जाएगी।

Prahri Post