भाजपा ने छल कपट से जीता उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव -सावित्री बाई फुले

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आश्चर्यजनक जरूर रहा है, चुनाव को देखकर गणितकार सपा की सरकार बनने का दावा कर रहे थे,लकिन परिणाम आशा के विपरीत आया,जनादेश को कोई भी रणनीतिकार गणितकार समझा नहीं सका मजबूरी में जनादेश का सम्मान करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जनादेश मिला है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की सरकार को गरीब, मजदूर, किसान,व्यापारी आदि
हटाना चाहते थे,लकिन भाजपा अपनी सरकार बनायें रखने में साम,दाम, दण्ड,भेद का सहारा लेकर सरकार बचाने में कामयाब हो गयी है। भाजपा के रणनीति को जनता नहीं समझ पाई। उक्त बातें सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय अध्यक्ष कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी ने गुरूवार को यूपी प्रेसक्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। आगे कहा कि भाजपा की सरकार बनाने में बसपा की प्रमुख मायावती की अहम भूमिका रही है। मायावती ने तो प्रेसवार्ता करके कहा था कि भाजपा की सरकार बन जायें वह ठीक है परन्तु सपा की सरकार नहीं बनने दूंगी, उन्होनें कर दिखाया, भाजपा की सरकार बनवा दिया और भाजपा की सरकार बनवाने के लिये ना तो चुनाव प्रचार किया ना ही मजबूती से चुनाव लड़ी तथा हल्का फुल्का चुनाव लड़वाकर अपने वोट को भाजपा को ट्रान्सफर करवाने में कामयाब रहीं हैं, उन्होंने प्रेस वार्ता करके मुसलमानों पर आरोप लगाया कि मुसलमानों ने बसपा को वोट नहीं दिया है,मेरा मानना है कि मुसलमानों ने सपा को वोट दे दिया है। यदि मुसलमानों ने सपा को वोट दिया है तो कौन सी गलती किया है। यदि दलित समाज का वोट भाजपा को गया है तो क्या वह सही है. मायावती उस वोट को क्यों नहीं रोकी, ऐसा
करने पर यह कहावत सही हो रही है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। मायावती पार्टी पर ध्यान न देकर अपनी प्रापर्टी व परिवार को बचाने में लगी हुई है,राष्ट्रीय पार्टी को क्षेत्रीय पार्टी बना डाली हैं,यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मायावती ने बसपा की विचारधारा छोड़कर, भाजपा की विचारधारा से समझौता कर लिया है। अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि बहुजन महापुरूषों के आन्दोलन व विचारधारा को जिन्दा रखा जाये तथा बाबा साहब व कांशीराम का
आन्दोलन आगे बढ़ाया जायें।

Prahri Post