बंपर रिटर्न : 38 पैसे के शेयर ने 1 लाख के निवेश को एक साल में ही बना दिया 1 करोड़ रुपये

बंपर रिटर्न : 38 पैसे के शेयर ने 1 लाख के निवेश को एक साल में ही बना दिया 1 करोड़ रुपये
अगर आप पेनी स्टॉक में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज सालभर में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड । यह इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 15,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इस साल भी यह शेयर अब तक 1,900 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
एक साल में 15,702.63प्रतिशत का रिटर्न
एक साल में यह मल्टीबैगर शेयर 38 पैसे (12 अप्रैल 2021 बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर आज 60. 05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। सालभर में कंपनी के शेयर ने 15,702.63 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, इस पैकेजिंग मल्टीबैगर शेयर ने साल 2022 में अब तक 1,956.51 पर्सेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर की कीमत बीएसई पर 3 जनवरी 2022 को 2.92 रुपये थी जो अब बढ़कर 60.05 रुपये  पर आ गया है। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 22.95 (7 मार्च 2022 को बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 60.05 रुपये का हो गया है। इस दौरान इसने 161.66प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 34.04 प्रतिशत भागा है।
शेयर में अगर किसी निवेशक ने सालभर पहले 38 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 1.58 करोड़ रुपये होती। अगर किसी निवेशक ने इस साल के पहले कारोबारी दिन (3 जनवरी 2022) में इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 20.56 लाख रुपये होती। वहीं, एक महीने पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में इस मल्टीबैगर शेयर में 22.95 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 2.61 लाख रुपये हो जाती। यानी कि महीने भर में ही रकम डबल से अधिक होती।

Prahri Post