शौच के लिए निकले अधेड़ को लाठी डंडों से पीट कर किया मर्णासन, एनसीआर में मुकदमा दर्ज 

बंथरा इलाके में सोमवार की सुबह करीब छह बजे सौ च के लिए निकले अधेड़ को घर वापस होते समय लाठी डंडों से पीट कर उसे मर्णासन स्थिति में कर दिया और मौके भाग निकला ।पीड़ित ने पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर शिकायत की ।जिस पर पुलिस ने मामले एन सी आर में दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है ।
थाना बंथरा के चक अमावा निवासी स्वर्गीय जय राम का बेटा  भारत लाल उम्र करीब पछपन वर्ष  सोमवार की सुबह करीब छह बजे सौ च के लिए घर से निकला था । सौच के बाद भारत लाल घर वापस लौट रहा था । तभी इसी दौरान यहीं के निवासी अरविंद रावत पुत्र श्रीराम ने रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से पीट कर लहुहान कर दिया और आरोपी मौके से भाग निकला । पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर की । पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है । उधर लहूलुहान भारत लाल को सरोजनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जा या गया ।जहां पर उसका इलाज चल रहा है । इस मार पीट में भारत लाल को नाक, मुंह एवम पैरों में चोटें आईं हैं ।

Prahri Post