गुटखा ले जा रहे वाहन को पुलिस ने पकड़ा

जिले की कुलपहाड़ थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर तंबाकू युक्त गुटखा ले जा रहे चार पहिया वाहन लोडर का पकड़ा। इसके बाद इसकी सूचना फूड इंस्पेक्टर को देकर इसकी सैंपलिंग कराई गई है। पुलिस का कहना है कि सैंपलिंग रिपोर्ट आने के बाद वास्तविकता पता चलेगी और इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जा जाएगी। कुलपहाड़ थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली की पनवाड़ी कस्बा की ओर से एक नीचे कलर का लोडर वाहन तंबाकू मिक्स गुटखा लेकर जा रहा है। इसे पकड़कर थाने में लाया गया। जांच में चार बोरों में 1256 पैकेट गुटखा बरामद हुआ। जिसकी सैंपलिंग फूड इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार द्वारा ली गई है और जांच के लिए भेजा गया है। यदि जांच में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। चालक का नाम राजेश कुमार निवासी बिसंडा बांदा बताया जा रहा है। गौरतलब हो कि जिले में अवैध गुटखे का कारोबार जमकर किया जा रहा है और अवैध गुटखा कारोबारी सक्रिय है। हालांकि समय-समय पर पुलिस द्वारा इन पर कार्यवाही की जाती है जिससे गुटखा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Prahri Post